CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 23.03.2025 (रविवार) को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मतस्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) पूर्वान्ह में आयोजित किया गया था।
उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर दिनांक 28/03/2025 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 04/04/2025, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।
पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें। दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।
नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
पृ.क्र./व्यापम/दा.आ./2025/
प्रतिलिपि-
CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर संचालक कृषि, संचालनालय कृषि, छ.ग.…
1.1 Vibhagiya Niyam 1.2 Vibhagiya Niyam 2 Vyapam Pariksha Nirdesh 3 Syllabus 4 Instructions to…
1.1 Vibhagiya Niyam 1.2 Vibhagiya Niyam 2 Vyapam Pariksha Nirdesh 3 Syllabus 4 Instructions to…
1.1 Vibhagiya Niyam 1.2 Vibhagiya Niyam 2 Vyapam Pariksha Nirdesh 3 Syllabus 4 Instructions to…
📌 शैक्षणिक सत्र 2025 में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन CG VYAPAM छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा…
1. Vibhagiya Niyam-1.1Vibhagiya Niyam B.Ed. 1.2Vibhagiya Niyam- D.El.Ed.2. Vyapam Pariksha Nirdesh3. Syllabus -3.1 SYLLABUS- B.Ed.3.2…