CG VYAPAM : प्रोफाइल में नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर में निःशुल्क सुधार की सुविधा

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रवेश, पात्रता एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा की दृष्टि से प्रोफाइल पंजीकरण की व्यवस्था लागू है. जिसमें अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी बार-बार भरनी नहीं होती है। प्रोफाइल पंजीकरण सिर्फ एक बार करना होता है तथा इसी प्रोफाइल पर अभ्यर्थी लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करते हैं।

अभ्यर्थी अपने प्रोफाइल में केवल नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर को छोड़कर शेष सभी सुधार स्वयं कर सकते है। प्रोफाइल में नाम के स्पेलिंग एवं मोबाइल नंबर में सुधार व्यापमं कार्यालय से किया जावेगा। इस हेतु अभ्यर्थी व्यापम कार्यालय में निर्धारित आवेदन प्रारूप में माह के प्रत्येक शुक्रवार (जो शासकीय अवकाश न हो) को प्रातः 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर प्रोफाइल में सुधार हेतु मूल दस्तावेज से सत्यापन करा सकते हैं। अभ्यर्थी को प्रोफाइल में सुधार का लाभ, व्यापम द्वारा तत्पश्चात परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पर लागू होगा। प्रोफाइल में यह सुधार पूर्णतः निःशुल्क है। प्रोफाइल में उक्त सुधार संबंधी आवेदन का प्रारूप व्यापम के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रति,
नियंत्रक
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
नार्थ ब्लॉक सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)
विषय :- प्रोफाइल में सुधार हेतु आवेदन पत्र
मेरा व्यक्तिगत विवरण निम्नानुसार है:-

  1. अभ्यर्थी का नाम (अंग्रेजी केपीटल लेटर में):
  2. पिता का नाम
  3. वर्तमान में प्रोफाइल में अंकित मोबाईल नंबर:
  4. व्यापम का प्रोफाइल नंबर (Inrollment No.)
    मेरे प्रोफाइल में निम्नानुसार सुधार करवाने की कृपा करेंगे (जो लागू हो):-
    A. मेरा प्रोफाइल में नाम है. इसे सुधार कर मेरा नाम किया जावे।
    B. प्रोफाइल में मेरा मोबाइल नंबर
    है. इसे सुधार कर मेरा मोबाइल नंबर किया जावे।
    प्रोफाइल में सुधार हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न हैं:-
  5. फोटो युक्त पहचान पत्र यथा वोटर आई.डी. कार्ड/पेनकार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस/आधार कार्ड आदि (कोई एक)
  6. नाम में सुधार हेतु दसवीं कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति
    दिनांक :-
    अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
    नाम व मो.नं.
    टीप :- 1. अभ्यर्थी माह के प्रत्येक शुक्रवार (जो शासकीय अवकाश न हो) को प्रातः 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक व्यापम कार्यालय में अपने मूल दस्तावेज के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रोफाइल में सुधार हेतु सत्यापन करायें।
  7. प्रोफाइल में सुधार का लाभ, व्यापम द्वारा तत्पश्चात परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पर लागू होगी।
    कार्यालयीन उपयोग हेतु –
    अभ्यर्थी के संलग्न प्रमाण पत्र का परीक्षण, उसके मूल
    प्रमाण पत्र से किया एवं सही पाया गया।
    उपरोक्तानुसार अभ्यर्थी के प्रोफाइल में सुधार किया जावे।
    परीक्षणकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर
    प्रोफाइल सुधारकर्ता टीम के लिए:-
    उपरोक्तानुसार प्रोफाइल में दिनांक
    को सुधार किया गया।

ALSO READ : CG VAYAPM : PET/PPHT ENTRANCE EXAM -2025 B.E/ B.Tech, B.Tech (Agriculture Engg), B.Tech. (Food Tech), B.Tech (Dairy Tech), Diploma in Dairy Tech(DDT), B. Pharmacy, D. Pharmacy

Leave a Comment