CG VYAPAM : वनरक्षक पद हेतु लिखित परीक्षा (FDFG24) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशा./अराज.) कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्र./प्रशा.अराज. 1/320-5/2023 / 6670 अटल नगर, दिनांक 28.06.2024 एवं वन संरक्षक, वन प्रबंधन सूचना प्रणाली, नवा रायपुर, अटल नगर, (छ.ग.) का पत्र क्र/स्था./928, दिनांक 13.08.2024 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर वनरक्षक पद हेतु लिखित परीक्षा (FDFG24) का आयोजन दिनांक 22-09-2024 को पूर्वान्ह में किया गया था ।

उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर निम्नानुसार प्रदर्शित किये गये एवं दावा/आपत्ति आमंत्रित की गई –

नीचे दी गई जानकारी के अनुसार एक तालिका बनाई गई है:

क्र.परीक्षा का नाम एवं कोडमॉडल उत्तर जारी करने की तिथिदावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि
1वनरक्षक पद हेतु लिखित परीक्षा (FDFG24)05-03-202512-03-2025

प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाकर अंतिम उत्तर तैयार किया गया। दिनांक 28-03-2025 को व्यापम वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर सभी उपस्थित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। अभ्यर्थी स्वयं के प्रोफाइल में लॉगिन कर स्वयं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

ALSO READ : CG VYAPAM : मतस्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी करने के सम्बंध में

Leave a Comment