CG Vyapam

CG Vyapam : प्री.बी.एड. एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति

CG Vyapam : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 30.06.2024 को प्री.बी.एड. (B.Ed.24) प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में एवं प्री.डी.एल.एड. (D.El.Ed.24) प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित की गई ।

CG Vyapam : प्री.बी.एड. एवं प्री. डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में विज्ञप्ति

उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये थे एवं दावा / आपत्ति आमंत्रित की गई थी। तिथि का वर्णन निम्नानुसार है-

परीक्षा का नाममॉडल ऑसर जारी करने की तिथिदावा/आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि
प्री.बी.एड. (B.Ed.24)26-07-202402-08-2024
प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed.24)26-07-202402-08-2024

प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तदुपरांत अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर दिनाक 31-08-2024 को व्यापम की वेबसाइट पर अंतिम उत्तर, परीक्षा परिणाम तथा सभी अभ्यर्थियों की प्राप्तांक की लिस्ट सहित घोषित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in, https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ एवं https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लॉगिन कर देख सकते हैं।

पृ.क्र./ व्यापम / परीक्षा एफ-20/2024/1871 दिनाक 31-08-2024
प्रतिलिपि

  1. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ सादर प्रेषित। संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़, शंकर नगर, रायपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित।
  2. आयुक्त, जनसंपर्क संचालनालय, छतीसगढ़, इन्द्रावती भवन, ब्लॉकए, ग्राउण्ड फ्लोर, अटल नगर, नवा रायपुर, जिला – रायपुर, (छ.ग.) को सूचनार्थ एवं उक्तानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित ।
  3. क्ति अधिकारी, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  4. सहायक नियंत्रक, स्केनिंग, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  5. सहायक नियंत्रक, स्थापना, व्यापम, रायपुर को सूचनार्थ प्रेषित ।
  6. प्रधान संपादक, समस्त दैनिक समाचार पत्र कृपया उक्त विज्ञप्ति को परीक्षार्थियों के हित में अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में एवं प्रदेश से मुद्रित होने वाले सभी संस्करणों में समाचार वृक् के रूप में प्रकाशित करने का कष्ट करें ।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam : बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN24)) प्रवेश परीक्षा 2024 के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के संबंध में विज्ञप्ति

Devbrat Prajapati

Recent Posts

CG VYAPAM : विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) के आयोजन के सम्बंध में सुचना

CG VYAPAM : छ.ग. व्यापम, नवा. रायपुर द्वारा अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास…

2 weeks ago

CG VYAPAM : सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) हेतु बिलासपुर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में संशोधन के संबंध में सुचना

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा दिनांक 13-04-2025 को आयोजित की जाने वाली…

2 weeks ago

CG VYAPAM : संचालनालय कृषि, छ.ग., रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक (KASL23-LA) भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में सुचना

CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर संचालक कृषि, संचालनालय कृषि, छ.ग.…

2 weeks ago

Post Basic Nursing (PBN) Entrance Examination- 2025

1.1 Vibhagiya Niyam 1.2 Vibhagiya Niyam 2 Vyapam Pariksha Nirdesh 3 Syllabus 4 Instructions to…

2 weeks ago