CG VYAPAM : विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) के आयोजन के सम्बंध में सुचना

CG VYAPAM : छ.ग. व्यापम, नवा. रायपुर द्वारा अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास भवन, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्र. 2713/वि-2/स्था./2024/ दिनांक 28.06.2024, पत्र क्र. 3946/वि-2/स्था. /2024/ दिनांक 25.09.2024, पत्र क्र. 300/थि-2/स्था. / 2024 / दिनांक 16.01.2025 एवं पत्र क्र. 1868/वि-2/स्था./2024 / दिनांक 07.04.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-

क्रमांकविवरणतिथि / समय
1.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि07.04.2025 (सोमवार)
2.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि02.05.2025 (शुक्रवार), सायं 5:00 बजे तक
3.त्रुटि सुधार की तिथि03.05.2025 से 05.05.2025, सायं 5:00 बजे तक
4.परीक्षा की संभावित तिथि15.06.2025 (रविवार)
5.परीक्षा का समयपूर्वान्ह
6.प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि06.06.2025 (शुक्रवार)
7.परीक्षा केन्द्र33 जिला मुख्यालयों में

उक्त भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।

विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapameg.egstate.gov.in पर उपलब्ध है

ALSO READ : CG VYAPAM : सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) हेतु बिलासपुर जिले के एक परीक्षा केन्द्र में संशोधन के संबंध में सुचना

Leave a Comment