CG Vyapam : छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) (TET-2024) का आयोजन व्यापम द्वारा दिनांक 23.06.2024 को अपरान्ह 2:00 ये 4:45 बजे के मध्य सभी 33 जिलों में किया गया था। परीक्षा केन्द्र 1520- महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भखारा, जिला धमतरी में द्वितीय पाली में कुल 400 आबंटित परीक्षार्थियों में से 288 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। परीक्षा केन्द्र में उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) विलंब से प्राप्त होने के सम्बंध में कतिपय परीक्षार्थियों से लिखित अभ्यावेदन प्राप्त हुआ है। अभ्यावेदन पर जिला कलेक्टर, धमतरी से तथ्यात्मक प्रतिवेदन व्यापम द्वारा मंगाया गया। कलेक्टर, धमतरी से प्राप्त प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि सम्बंधित केन्द्र पर 1:30 घंटे विलंब से अपरान्ह 3:30 पर उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) वितरित की गई थी।
अतः परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा पुर्न परीक्षा हेतु “विकल्प” देने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा केन्द्र 1520- महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भखारा, जिला धमतरी में दिनांक 23.06.2024 को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक) में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों हेतु दिनांक 20. 07.2024 को अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक अध्यापन हेतु) TET 2024 पुनः इसी केन्द्र पर आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र इन 288 परीक्षार्थियों के लॉगिन में दिनांक 15.07.2024 से उपलब्ध होंगे।
वे परीक्षार्थी जो दिनांक 20.07.2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे उनकी पूर्व की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) को निरस्त माना जायेगा व उनका परिणाम दिनांक 20.07.2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा के उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जावेगा। जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे उनका परिणाम दिनांक 23.06.2024 की उत्तर पुस्तिका (ओ.एम.आर.) के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जावेगा ।
पृ.क्र./ व्यापम / परीक्षा/एफ-20/2024/1320 दिनांक 10/07/24
प्रतिलिपि-
CG VYAPAM : छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा महानिदेशक, नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ…
News Paper Advertisement Vibhagiya Vigyapan Vyapam Pariksha Nirdesh Syllabus Instructions to fill the Profile Registration…
CG VYAPAM : छ.ग. व्यापम, नवा. रायपुर द्वारा अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास…
CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा दिनांक 13-04-2025 को आयोजित की जाने वाली…
CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा अपर संचालक कृषि, संचालनालय कृषि, छ.ग.…
1.1 Vibhagiya Niyam 1.2 Vibhagiya Niyam 2 Vyapam Pariksha Nirdesh 3 Syllabus 4 Instructions to…