CG Vyapam Result 2025 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam), रायपुर ने मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, रायपुर के अंतर्गत आयोजित भर्ती परीक्षा (MLV125) के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं।
यह भर्ती परीक्षा दिनांक 31 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा ली गई थी —
- डार्करूम असिस्टेंट – 01 पद
- पेस्टिंग बॉय – 02 पद
- आग्जीलरी – 02 पद
- इंकमैन / इंकर – 04 पद
- जूनियर बाईंडर – 02 पद
- हमाल – 01 पद
- सफाई कर्मचारी – 02 पद
- चौकीदार – 02 पद
- भृत्य – 02 पद
- हेल्पर – 01 पद
संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, रायपुर द्वारा भेजे गए प्रस्तावों —
पत्र क्रमांक जी.बी. 3 स्था./(28)/सी.भर्ती/2017-18/628 दिनांक 09.09.2024,
जी.बी. 3 स्था./(28)/सी.भर्ती/2017-18/50 दिनांक 30.04.2025,
तथा जी.बी. 3 स्था./(28)/2017-18/171 दिनांक 12.06.2025 के आधार पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
✅ मॉडल उत्तर एवं अंतिम परिणाम जारी
भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर पूर्व में प्रकाशित किए गए थे। प्राप्त दावा–आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा कर अंतिम उत्तर तैयार किया गया।
दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम दोनों जारी कर दिए गए हैं।
🌐 परिणाम देखने का तरीका
सभी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट
👉 https://vyapamcg.cgstate.gov.in
पर जाकर अपने प्रोफाइल में लॉगिन करके देख सकते हैं।
📢 महत्वपूर्ण जानकारी
- परीक्षा का नाम: मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग भर्ती परीक्षा (MLV125)
- परिणाम जारी तिथि: 08 अक्टूबर 2025
- जारी करने वाला विभाग: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam)
- परिणाम देखने की वेबसाइट: vyapamcg.cgstate.gov.in
ALSO READ : CG Vyapam : छत्तीसगढ़ वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया भर्ती परीक्षा (HWBA25) – ऑनलाइन आवेदन शुरू