CG VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा दिनांक 13-04-2025 को आयोजित की जाने वाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) हेतु जिला बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1310 GOVT. GIRLS HR. SEC. SCHOOL, NUTAN CHOWK, SARKANDA, BILASPUR (C.G.) में यूपीएससी की परीक्षा आयोजित होने के कारण सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया जाना संभव नहीं है।
अतः इस केन्द्र के स्थान पर परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1310 GOVT. HIGH SCHOOL, CHINGRAJPARA, BILASPUR को परीक्षा केन्द्र बनाया जा रहा है, जिन अभ्यर्थियों ने इस केन्द्र का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, कृपया पुनः नये परीक्षा केन्द्र के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड करें ।
केन्द्र क्रमांक | पूर्व परीक्षा केन्द्र | संशोधित परीक्षा केन्द्र (व्यापम हेतु) |
---|---|---|
1310 | GOVT. GIRLS HR. SEC. SCHOOL, NUTAN CHOWK, SARKANDA, BILASPUR (C.G.) | GOVT. HIGH SCHOOL, CHINGRAJPARA, BILASPUR |